Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुशील की गिरेबान पकड़कर धमकाया था सोनू - रविंद्र ने , बदले की भावना से दिया वारदात को अंजाम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुशील की गिरेबान पकड़कर धमकाया था सोनू - रविंद्र ने , बदले की भावना से दिया वारदात को अंजाम

नई दिल्ली । पहलवान सुशील कुमार और उसके साथ आए लोगों द्वारा जूनियर पहलवान सागर धनखड़े और उसके साथी सोनू समेत अन्य के बीच झगड़े और जमकर पिटाई का कारण अब पुलिस के सामने बिल्कुल साफ हो गया है । मिली जानकारी के अनुसार , जिस फ्लैट को लेकर सुशील और सोनून -सागर- रविंद्र के बीच झगड़ा हुआ , उसे लेकर हुए विवाद में पहले सोनू - रविंद्र और उसके साथियों ने सुशील कुमार को धमकाते हुए न केवल उसकी शर्ट का कॉलर तक पकड़ लिया था , बल्कि उसे वहां से भागने को मजबूर कर दिया था । इस विवाद से गुस्साए सुशील कुमार ने उन्हें सबक सिखाने के लिए कुछ लोगों के साथ मिलकर उनकी जमकर धुनाई की , जिसमें घायल होकर सागर की मौत हो गई थी ।

बदला लेने के लिए की थी वारदात

बता दें कि जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड (Sagar Dhankar Murder Case) मामले में गिरफ्तार ओलंपियन सुशील कुमार (Sushil Kumar) और उसके साथी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच की रिमांड पर हैं । अभी तक की जांच और तफ्तीश से सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच झगड़ा आवेश में आकर नहीं हुआ था बल्कि सुशील कुमार ने बदले की भावना से हमला किया था । 

फ्लैट को लेकर हुआ था झगड़ा

मिली जानकारी के अनुसार , हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप काला उर्फ काला जठेड़ी के भांजे सोनू, रविंद्र और अन्य का दिल्ली मॉडल टाउन वाले फ्लैट को लेकर छत्रसाल स्टेडियम में ही सुशील पहलवान से झगड़ा हो गया था । स्टेडियम में ही सोनू, सागर, अमित, भक्तु, रविंद्र और विकास से सुशील की फ्लैट के मुद्दे पर गरमागरमी हो गई । इस दौरान इन लोगों ने सुशील को जमकर धमकाया और उसकी बेइज्जती की । उसकी शर्ट का कॉलर पकड़ते हुए उसे धमकी भी दी । यहां तक की सुशील को उस दौरान वहां से भागना पड़ा था । 

बेईज्जती के चलते भड़का सुशील


असल में सुशील कुमार (Sushil Kumar) को अपनी शर्ट का कॉलर पकड़ने वालों से बदला लेना था । गुस्से में उसने कुछ लोगों को बुलाया , कहा जा रहा है कि उसके लिए उसने दिल्ली के गैंगस्टर नीरज और असौदा गिरोह के बदमाशों के साथ लिया । सुशील ने कुछ ही देर में इन लोगों को इकट्ठा किया और उसी रात सोनू समेत उसके साथियों की बुरी तरह से पिटा । इस घटना में सागर के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिस कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई । 

बदमाशों को हरियाणा से दिल्ली बुलाया था

जांच में सामने आया है कि अपनी बेइज्जती से गुस्साए सुशील ने कुछ बदमाशों को हरियाणा के दिल्ली बुलाया और 5-6 कारों में सवार होकर ये लोग छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे । हालांकि इससे पहले इन लोगों ने खाना खाया और कुछ ने शराब भी पी । देर रात ये लोग शालीमारबाग में रविंद्र के घर पर पहुंचे । रविंद्र उस समय अपने घर के नीचे एक दुकान के सामने खड़ा होकर आइसक्रीम खा रहा था । इन लोगों ने उसे और विकास को अपनी कार में जबरन बैठाया और मॉडल टाउन स्थित सोनू के फ्लैट के पास पहुंचे । 

स्टेडियम की पार्किंग में की सबकी पिटाई

इसके बाद वहां से सोनू, सागर धनखड़, अमित और भक्तु को कारों में बैठाकर सभी को रात करीब 1 बजे छत्रसाल स्टेडियम ले आए । सबको पार्किंग स्थल पर गाड़ी से उतारा गया ओर सुशील के साथ आए बदमाशों ने गाड़ी से डंडे - हॉकी स्टिक निकाली और इन सभी को पीटना शुरू कर दिया । इस बीच सागर को एक स्टिक उसके सिर पर पड़ी , जिसमें उसके सिर से खून बहने लगा । वारदात को अंजाम देकर सब चले गए । घायल सागर समेत अन्य को अस्पताल में भर्ती करवाया गया , जहां सुबह एम्स ट्रॉमा सेंटर में सागर ने दम तोड़ दिया  

Todays Beets: